Class 12th Political Science Model Paper Question 2024 | Political Science Model Set Question | Political Science Subjective Question With Answer
राजनीति विज्ञान
प्रश्न 1. भारतीय लोकतंत्र कितना सफल है ?
उत्तर- भारतीय लोकतंत्र अपनी जनता की अपेक्षाओं के अनुकूल है । वह जनसुविधाओं पर ध्यान दे रहा है। अतः भारतीय लोकतंत्र शत-प्रतिशत सफल है ।
प्रश्न 2. आतंकवाद लोकतंत्र की चुनौती है । कैसे ?
उत्तर- आतंकवाद के कारण शांति भंग हो जाती है। विकास दर रूक जाती है । देश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। अतः आतंकवाद लोकतंत्र के लिए चुनौती है।
प्रश्न 3. चिपको आन्दोलन के मुख्य उद्देश्य क्या थे ?
उत्तर- चिपको आंदोलन के मुख्य उद्देश्य-
(i) वन संपदा की सुरक्षा ।
(ii) वन्य जीव की सुरक्षा ।
(iii) मिल मालिकों के शोषण से मुक्ति ।
प्रश्न 4. पंचायती राज क्या है ?
उत्तर- ग्रामीण स्थानीय सरकार पंचायती राज के नाम से जानी जाती हैं। महत्व –
(i) यह लोगों को निर्णय लेने में सीधे रूप से भाग लेने में मदद करता है ।
(ii) यह सत्ता के विकेंद्रीकरण में मदद करती है ।
(iii) यह केंद्र सरकार के काम के दबाव को कम करता
प्रश्न 5. दबाव समूह की परिभाषा दें ।
उत्तर – विभिन्न पेशाओं और व्यवसाय से जुड़े लोग अपने-अपने हित समूहों का अर्थात् संघ का गठन करते हैं। ऐसे समूह अपने-अपने हितों की पूर्ति के लिए संघर्ष करते रहते हैं और अपने हित में निर्णय लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाते हैं और सरकार के निर्णय को प्रभावित करते हैं । ऐसे समूहों को ही दबाव समूह कहते हैं। जैसे- किसान मोर्चा, व्यापार मंडल, मजदूर संघ, कर्मचारी संघ आदि ।
प्रश्न 6. संघीय शासन की दो विशेषताएँ बताएँ ।
उत्तर- संघीय शासन की दो विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-
(i) सत्ता का विकेन्द्रीकरण
(ii) सत्ता का संविधान द्वारा स्पष्ट बँटवारा ।
प्रश्न 7. परिवारवाद और जातिवाद बिहार में किस तरह लोकतंत्र को प्रभावित किया है ?
उत्तर- किसी जनप्रतिनिधि द्वारा खाली हुई सीट पर उसके ही किसी परिजन को बैठाने का प्रयास परिवारवाद कहलाता है। किसी व्यक्ति विशेष का राजनीति में आ जाने के बाद उसके परिजनों का राजनैतिक सितारा मेधा के कारण नहीं, बल्कि उसके परिवार के प्रथम राजनीतिक व्यक्ति के कारण ‘चमकने लगना ही परिवारवाद है। बिहार भी इससे अछूता नहीं है। बिहार के अधिकांश राजनीतिक दलों में परिवारवादी प्रवृत्ति पायी जाती है। बिहार में परिवारवाद के घातक परिणाम उन्हीं राजनेताओं को झेलने पड़े जिन्होंने परिवारवाद को प्रोत्साहित किया था। परिवारवाद से राजनैतिक भ्रष्टाचार तो बढ़ता ही है, अपराधिक प्रवृत्ति भी बढ़ती है। परिवारवाद एक राजनैतिक चुनौती है इसे स्वीकारते हुए राजनैतिक दल चुनावों में इस आधार पर टिकट बँटवारे को नकारते रहते हैं किन्तु अन्ततः स्थिति जस की तस बनी रह जाती है। बिहार विधान सभा चुनाव 2010 में परिवारवादी पार्टियों को जनता ने नकार दिया ।
प्रश्न 8. बिहार के विकास में महिलाओं के योगदान का उल्लेख करें ।
उत्तर- लोकतंत्र की सर्वमान्य परिभाषा के संदर्भ में कहा जा सकता कि लोकतंत्र में जनता के इर्द-गिर्द ही यह व्यवस्था घूमती रहती आम आवाम में प्रायः महिलाओं की संख्या लगभग आधी होती है । अतः यदि जनतंत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित नहीं की जाती है तो अर्द्ध-लोकतांत्रिक, व्यवस्था का निर्माण हो जाएगा। स्वाभाविक है। इनकी भागीदारी और हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति में महिलाओं की निरक्षरता दूर करने, शिक्षा और आनेवाली बाधाओं का निराकरण करने तथा इन्हें प्रारंभिक शिक्षा में बनाए रखने के लिए संवैधानिक प्राथमिकताएँ तय की गई । बिहार में स्थानीय स्वशासन यथा पंचायतों से जिला परिषद् तक में महिलाओं का आरक्षण दिया गया । आरक्षण का लाभ महिलाओं को मिला भी । स्थानीय स्वशासन में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ गया । महिला लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्यक्ष हिस्सेदार बन गईं। अब मुखिया पति (ए.पी.) या मुखिया पुत्र (एम.पी) ही अधिकांश महिला प्रतिनिधियों के कामकाज देखने लग गए हैं। आज एम.पी. का अर्थ मुखिया पति अथवा मुखिया पुत्र हो गया है।
आज महिलाओं का योगदान राष्ट्र या ज्य के आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक क्षेत्र में बहुत अधिक है। खेतों में महिलाओं का योगदान जगजाहिर । बगैर महिला कर्मियों की भारतीय कृषि सम्भव नहीं । आज वायुयान से अंतरिक्ष तक में महिलाओं ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है। बिहार प्रान्त में महिलाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करने हेतु विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की मुफ्त विद्यालय शिक्षा एवं पोशाक, निःशुल्क साइकिल, निःशुल्क कराटे कराटे का प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था की गई है। इससे बालिकाओं की शिक्षा के प्रति आम आकर्षण बढ़ा है। सूबे भर के ग्रामीण इलाकों में विद्यालयीय पोशाक में साइकिल पर सवार समय पर विद्यालय जाती लड़कियों को देखा जा सकता है।
Class 12th Political Science Subjective Question | कक्षा 12 राजनैतिक महत्वपूर्ण प्रशन, Class 12th Political Science Model Paper Question 2024 | History Model Set Question | Political Science Subjective Question With Answer
- Class 12th Hindi Baatchit Chapter Subjective Question | Bihar Board 12th Exam Hindi Question
- Class 12th Hindi usne kaha tha Chapter Subjective Question | कक्षा 12 हिन्दी उसने कहा था चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रशन
- Class 12th Hindi ‘Sampurn Kranti’ Chapter Subjective Question | कक्षा 12 हिन्दी ‘सम्पूर्ण क्रांति’ चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रशन
- Class 12th Hindi ‘Ardhnarishwar’ Chapter Subjective Question | कक्षा 12 हिन्दी ‘अर्धनारीश्वर’ चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रशन
- Class 12th Hindi ‘Roj’ Chapter Subjective Question | कक्षा 12 हिन्दी ‘रोज’ चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रशन
- Class 12th Hindi ‘O Sadanira’ Chapter Subjective Question | कक्षा 12 हिन्दी ‘ओ सदानीरा’ चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रशन
- Class 12th Hindi ‘Sipahi ki Maa’ Chapter Subjective Question | कक्षा 12 हिन्दी ‘सिपाही की माँ’ चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रशन
- Class 12th Hindi ‘Prageet aur Samaj’ Chapter Subjective Question | कक्षा 12 हिन्दी ‘प्रगीत और समाज’ चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रशन
- Class 12th Hindi ‘Jhoothan’ Chapter Subjective Question | कक्षा 12 हिन्दी ‘जूठन’ चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Hindi Short Long Question
इन्हें भी पढ़े :-
- बातचीत
- उसने कहा था
- सम्पूर्ण क्रांति
- अर्धनारीश्वर
- रोज
- एक लेख और एक पत्र
- ओ सदानीरा
- सिपाही की माँ
- प्रगीत और समाज
- जूठन
- हँसते हुए मेरा अकेलापन
- तिरिछ
- शिक्षा
Class 12th History Model Paper Question 2024 | History Model Set Question | History Subjective Question With Answer, Class 12th Political Science Model Paper Question 2024 | Political Science Model Set Question | Political Science Subjective Question With Answer