Class 12th Geography Model Paper Question 2024 | Geography Model Set Question | Geography Subjective Question With Answer

12th Geography

Class 12th Geography Model Paper Question 2024 | Geography Model Set Question | Geography Subjective Question With Answer


भूगोल


प्रश्न 1. नदी घाटी परियोजनाओं को बहुद्देशीय परियोजना क्यों कहा जाता है ? 

उत्तर- नदी घाटी परियोजनाओं के मुख्य उद्देश्य सिंचाई, बिजली उत्पादन बाढ़ नियंत्रण, मत्स्य पालन, मृदा संरक्षण आदि हैं । अतः नदी घाटी, परियोजनाओं के मुख्य उद्देश्य निम्न हैं-

(i) ऊर्जा का उत्पादन- ये बहुउद्देशीय परियोजनाएँ हमें साफ, प्रदूषण मुक्त तथा सबसे सस्ती ऊर्जा प्रदान करती जो उद्योग तथा कृषि के लिए रीढ़ की हड्डी है।

(ii) ये मृदा संरक्षण करती हैं क्योंकि ये जल के बहाव को धीमा कर देती हैं।

(iii) ये परियोजनाएँ सिचाई, प्रमुख स्रोत हैं ।

(iv) इसका उद्देश्य नदी बेसिन में वृक्षारोपण है ।

(v) इसका उद्देश्य जल परिवहन की सुविधा का विकास करना के 

(vi) इसके माध्यम से वन्य जीव संरक्षण तथा मत्स्य पालन संभव है ।

(vii) के लिए पानी की सुविधा प्रदान करना है। 


प्रश्न 2. बिहार के किस भाग में सिंचाई की आवश्यकता है और क्यों ? 

उत्तर – बिहार की कृषि मॉनसून पर निर्भर है। बाढ़ और सुखाड़ यहाँ की नियति है, यहाँ सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं है। यहाँ सकल भूमि के मात्र 46 प्रतिशत पर ही सिंचाई हो पाती हैं, शेष भाग सिंचाई से वंचित रह जाता है । अत: बिहार में सभी भागों में सिंचाई की आवश्यकता है। यहाँ चार फसलें- भदई, अगहनी, रवी एवं गरमा लगाई जाती है। यहाँ की अधिकतर नदियाँ विनाशकारी बाढ़ के लिए प्रसिद्ध हैं । अतः यहाँ नहरों का जाल विछाकर बाढ़ पर काबू पाया जा सकता है एवं साथ-साथ सिंचाई की भी व्यवस्था की जा सकती है। बिहार की बढ़ती जनसंख्या के लिए अन्नोत्पादन हेतु सिंचाई की आवश्यकता है ।


प्रश्न 3. कृषि आधारित उद्योग और खनिज आधारित उद्योग में अंतर स्पष्ट करें। 

उत्तर – कृषि पर आधारित उद्योग –

(i) इन उद्योगों को कच्चा माल कृषि से मिलता है।

(ii) ये उद्योग ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं।

(iii) ये अधिकतर उपभोग्य वस्तुओं का ही उत्पादन करते हैं।

(iv) उदाहरण-चीनी, पटसन, वस्त्र तथा वनस्पति तेल आदि उद्योग । ‘ 

खनिज पर आधारित उद्योग-

(i) इन उद्योगों को कच्चा माल खनिज से मिलता है।

(ii) ये उद्योग ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार प्रदान करते हैं।

(iii) ये उपभोग तथा मूल्य पर आधारित दोनों प्रकार की वस्तुओं का उत्पादन करते हैं ।

(iv) उदाहरण – लोहा-इस्पात, इंजीनियरिंग उद्योग, पोत-निर्माण, मशीनी उपकरण आदि ।


प्रश्न 4. स्थानिक ऊँचाई से आप क्या समझते हैं ? 

उत्तर – स्थानिक ऊँचाई – स्थानिक ऊँचाई विधि भी स्थलाकृतियों को 1. प्रदर्शित करने की एक गणितीय विधि हैं। तल चिह्न की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊँचाई को स्थानिक ऊँचाई (Spot Height) कहा जाता है। इस विधि में सर्वेक्षण द्वारा प्राप्त की गई समुद्र तल से किसी स्थान की वास्तविक ऊँचाई प्रकट की जाती है। इसमें उस क्षेत्र की ढाल को नहीं पढ़ा जा सकता है। इस विधि में बिन्दुओं के द्वारा मानचित्र में विभिन्न स्थानों की ऊँचाई को संख्या में लिख दिया जाता है


प्रश्न 5. लौह एवं अलौह खनिजों में अन्तर स्पष्ट करें । 

उत्तर- (क) लौह खनिज-जिन खनिजों में लौह अयस्क पाया जाता है, उन्हें लौह खनिज कहते हैं। लौह अयस्क, मैगनीज, निकल, कोबाल्ट आदि लौह खनिज के महत्वपूर्ण उदाहरण 

(ख) अलौह खनिज जिन खनिजों में लौह अयस्क के अतिरिक्त अन्य धातुएँ होती हैं उन्हें अलौह खनिज कहते हैं। ताँबा, सीसा, जस्ता तथा बॉक्साइट आदि अलौह खनिज के उदाहरण हैं


प्रश्न 6. उद्योगों से प्रदूषण कैसे फैलता है ? 

उत्तर- उद्योग प्रदूषण का प्रमुख कारक है। उद्योगों में ऊर्जा संसाधन के प्रयोग से अर्थात् चिमनियों के धुएँ से वायु प्रदूषण फैलता है। इसमें प्रयुक्त जल तथा उद्योगों से निकलने वाले अपशिष्ट जलाशयों में प्रवाहित किए जाते जिससे विभिन्न प्रकार के रसायन जल में घुलनकर प्रदूषित करते हैं। इसे मृदा प्रदूषण व भूमि प्रदूषण भी फैलता है. ।


प्रश्न 7. “बिहार की जनसंख्या सभी जगह एक समान नहीं है ।” स्पष्ट करें । 

उत्तर – 2001 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल जनसंख्या 8 करोड़ 29 लाख 98 हजार है जो देश की जनसंख्या का लगभग 8.07% है। आँकड़ों के अनुसार राज्य का जनसघनत्व व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. है। राज्य के अंदर इस घनत्व में काफी भिन्नताएँ मिलती हैं। पटना में घनत्व 1471 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. है। घनत्व की असमानता के आधार पर राज्य को पाँच भागों में बाँटा जा सकता है- 

(i) अति निम्न घनत्व क्षेत्र- इसके अन्तर्गत पश्चिमी चम्पारण, बाँका, जमुई और कैमूर जिले हैं। यहाँ का जन घनत्व 600 व्यक्ति प्रति किमी. से कम है 

(ii) निम्न घनत्व वाले क्षेत्र- 600-800 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. जनसंख्या वाले क्षेत्रों में पूर्णिया, अररिया, नवादा, शेखपुरा, सुपौल, गया, किशनगंज, लक्खीसराय, रोहतांस एवं औरंगाबाद जिले हैं । 

(iii) मध्यम घनत्व वाले क्षेत्र : 800-1000 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. जनघनत्व वाले ऐसे क्षेत्रों में चम्पारण, भागलपुर, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा, बक्सर एवं मुंगेर जिले शामिल हैं। 

(iv) उच्च घनत्व वाले क्षेत्र ऐसे क्षेत्र में जनसंख्या 1000-1200 व्यक्ति प्रति किमी. पाया जाता है जिसमें मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर गोपालगंज, मधुबनी एवं नालन्दा जिले शामिल हैं। 

(v) अति उच्च घनत्व वाले क्षेत्र इनमें पटना, दरभंगा, वैशाली, बेगूसराय, सीतामढ़ी एवं सारण (छपरा) शामिल हैं जहाँ जनघनत्व 1200 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. से अधिक है। जनघनत्व संबंधी आँकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि राज्य की अधिकांश आबादी 600-1000 व्यक्ति वर्ग किमी. जनघनत्व के दायरे में हैं परन्तु इनमें भी कुछ आंतरिक विषमताएँ पाई जाती


प्रश्न 8. बिहार की प्रमुख नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में संक्षेप में लिखें । 

उत्तर- बिहार की मुख्य नदी घाटी परियोजनाओं के नाम निम्न है

(i) सोन नदी घाटी परियोजना : यह परियोजना बिहार की सबसे पुरानी तथा पहली नदी घाटी परियोजना है । इस परियोजना का विकास अंगेज सरकार द्वारा 1874 ई. में हुआ । इसमें डेहरी के निकट से पूरन एवं पश्चिम की ओर नहरें निकाली गई हैं । इसकी कुल लम्बाई 130 किमी. है। इस नहर से पटना, एवं गया जिले में कई शाखाएँ तथा उपशाखाएँ निकाली गई हैं जिससे औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास जिले की भूमि सिंचित की जाती वर्तमान में इससे कुल 4.5 लाख हेक्टेयर खेतों की सिंचाई की जाती है। सूखा प्रभावित क्षेत्र की सिंचाई की सुविधा प्राप्त होने में बिहार का दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र का प्रति हेक्टेयर उत्पादन का व्यय बढ़ गया है और चावल की अधिक खेती होने लगी है । इस कारण से इस क्षेत्र को चावल का कटोरा कहते हैं ।

(ii) गंडक नदी घाटी परियोजना : इस परियोजना का निर्माण गंडक नदी पर हुआ तथा इसका मुख्यालय वाल्मीकिनगर है । इस परियोजना द्वारा गंडक नदी क्षेत्र की विशाल भूमि पर सिंचाई तथा ।मुख्यतः पूर्वी एवं पश्चिमी चम्पारण, भैंसालोटन (वाल्मीकिनगर), वीरपुर आदि के क्षेत्र आते हैं। परियोजना से पूर्व यह क्षेत्र गंडक की व्यापक विनाशकारी से संत्रस्त था। परियोजना के निर्माण के बाद इस क्षेत्र का सर्वतोमुखी विकास हुआ है। 

(iii) कोशी नदी घाटी परियोजना : इस परियोजना का प्रारंभ 1995 में बिहार के पूर्वांचल क्षेत्र में किया गया। कोशी नदी द्वारा इस क्षेत्र में भयानक बाढ़ एवं तबाही आती थी। कोशी नदी निरन्तर अपनी धारा बदलती रहती थी । अतः इसे ‘बिहार का शोक’ कहते थे। परियोजना के निर्माण के पश्चात् कोशी नदी वरदान स्वरूप अपनी निर्मल धारा से कोशी क्षेत्र की समृद्धि में योगदान कर रही है । इसके अन्तर्गत पड़ने वाले क्षेत्र मुख्यत: पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, फारबिसगंज आदि अब निरंतर तीव्र विकास की ओर अग्रसर है । बिहार सरकार ने कोशी में नहरों तथा विद्युत उत्पादन की दिशा में व्यापक कार्य-योजना तैयार की है


Class 12th Political Science Subjective Question | कक्षा 12 राजनैतिक महत्वपूर्ण प्रशन, Class 12th Political Science Model Paper Question 2024 | History Model Set Question | Political Science Subjective Question With Answer


  • Class 12th Hindi Baatchit Chapter Subjective Question | Bihar Board 12th Exam Hindi Question
  • Class 12th Hindi usne kaha tha Chapter Subjective Question | कक्षा 12 हिन्दी उसने कहा था चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रशन
  • Class 12th Hindi ‘Sampurn Kranti’ Chapter Subjective Question | कक्षा 12 हिन्दी ‘सम्पूर्ण क्रांति’ चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रशन
  • Class 12th Hindi ‘Ardhnarishwar’ Chapter Subjective Question | कक्षा 12 हिन्दी ‘अर्धनारीश्वर’ चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रशन
  • Class 12th Hindi ‘Roj’ Chapter Subjective Question | कक्षा 12 हिन्दी ‘रोज’ चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रशन
  • Class 12th Hindi ‘O Sadanira’ Chapter Subjective Question | कक्षा 12 हिन्दी ‘ओ सदानीरा’ चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रशन
  • Class 12th Hindi ‘Sipahi ki Maa’ Chapter Subjective Question | कक्षा 12 हिन्दी ‘सिपाही की माँ’ चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रशन
  • Class 12th Hindi ‘Prageet aur Samaj’ Chapter Subjective Question | कक्षा 12 हिन्दी ‘प्रगीत और समाज’ चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रशन
  • Class 12th Hindi ‘Jhoothan’ Chapter Subjective Question | कक्षा 12 हिन्दी ‘जूठन’ चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Hindi Short Long Question

इन्हें भी पढ़े :- 


Class 12th History Model Paper Question 2024 | History Model Set Question | History Subjective Question With Answer, Class 12th Political Science Model Paper Question 2024 | Political Science Model Set Question | Political Science Subjective Question With Answer, Class 12th Geography Model Paper Question 2024 | Geography Model Set Question | Geography Subjective Question With Answer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *